PUNJAB
Trending

चड़िक रोड स्थित सरकारी गोविंद गौशाला में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा किया गया एक नया कार्य।।

चड़िक रोड स्थित सरकारी गोविंद गौशाला में हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा किया गया एक नया कार्य।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पत्रकारों को जानकारी देते हुए हलका विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत आती सरकारी गोविंद गौशाला के ट्रस्टी मैंबरों द्वारा गौशाला में शेड व कमरों के निर्माण की मांग संबंधी उनके व नगर निगम के ध्यान में मांग रखी गई थी। उनकी ओर से पंजाब सरकार के ध्यान में गौशाला की समस्या को रखा गया और पंजाब सरकार से मंजूर करवाकर 36 लाख 90 हजार रुपए की लागत से आज नए शेड व कमरों का नींव पत्थर रखकर कार्य की शुरूआत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य समाज सेवा करना है तथा ऐसे समाज सेवा के प्रकल्पों को पंजाब सरकार के सहयोग से निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने गौशाला के ट्रस्टी मेंबरों द्वारा उनको दिए गए मान सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर गौशाला ट्रस्ट मैंबरों ने विधायक डा. अमनदीप, उनके बेटे अन्नत अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी को दोशाला देकर सम्मानित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button