जिला पुलिस के द्वारा वाहन दुर्घटनाओं व यातायात नियमों की पालना हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम।।
जिला पुलिस के द्वारा वाहन दुर्घटनाओं व यातायात नियमों की पालना हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम।।


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- जिला पुलिस के द्वारा वाहन दुर्घटनाओं व यातायात नियमों की पालना हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक SHO सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को त्वरित उपचार प्रदान करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इसी क्रम में, सड़क दुर्घटना में घायल वाहन चालकों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु कैशलेस उपचार सुविधा लागू की गई है। इस पहल के तहत 34 वाहन चालक घायलों को सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क एवं त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त, जिला पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रमुख मार्गों पर रंबल स्ट्रिप्स (स्पीड ब्रेकर) लगाए जा रहे हैं, जिससे वाहन चालकों की गति नियंत्रित हो सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, तथा सड़क पर सतर्कता बनाए रखें। जिला यातायात पुलिस भिवानी के द्वारा शहर भिवानी में दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए थाना यातायात पुलिस द्वारा आरटीए विभाग भिवानी व एन०एच०ए०आई० के साथ मिलकर बासिया भवन, डीसी कॉलोनी कट, सेक्टर 13 मोड कट, राजीव गांधी महिला कॉलेज के सामने, शिक्षा बोर्ड के सामने व हांसी पुल से पहले रंबल स्ट्रिप लगाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक भिवानी ने बतलाया कि भिवानी पुलिस सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यदि किसी को सड़क दुर्घटना से संबंधित कोई सूचना देनी हो या आपातकालीन सहायता की आवश्यकता हो, तो वह तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या निकटतम पुलिस थाना से संपर्क करें।। #newstodayhry @newstodayhry