बूचड़खाने लेकर जाया जा रहा गोवंश से भरा कैंटर पुलिस ने किया काबू।।
बूचड़खाने लेकर जाया जा रहा गोवंश से भरा कैंटर पुलिस ने किया काबू।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- पंजाब से यूपी में बूचड़खाने लेकर जा रहे गोवंश कैंटर को बठिंडा पुलिस ने लहरा बेगा टोल प्लाजा से काबू किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कैंटर में से नो गाए और 4 सांड बरामद किए हैं जिनको काटने के लिए बूचड़खाने ले जाया जा रहा था पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गो भक्तों की शिकायत पर की गई। गो भगत संदीप वर्मा ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि फरीदकोट से एक गोवंश का भरा हुआ टैंकर लेकर जाया जा रहा है जहां बूचड़खाने में गोवंश की कटाई की जाएगी इसके बाद उनके द्वारा लगातार कैंटर का पीछा किया जा रहा था और बठिंडा के लहरा बेगा टोल प्लाजा पर उनके द्वारा यह कैंटर रोक लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कैंटर में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कैंटर में से गाय और सांड बरामद किए हैं। डीएसपी भूच्चों मंडी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों लोगों को खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry