PUNJAB
Trending
मोगा पहुंचे केबिनेट मंत्री तारणप्रीत सिंह सौंध, जिले के सभी सीवल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग।।
मोगा पहुंचे केबिनेट मंत्री तारणप्रीत सिंह सौंध, जिले के सभी सीवल प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- मोगा पहुंचे केबिनेट मंत्री तरण प्रीत सिंह सौंध ने की सीवल ओर पुलिस प्रशासन। के साथ मीटिंग वही उन्होंने डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ओर एस एस पी अजय गांधी को युद्ध विरुद्ध नशे की मुहिम को घर घर पहुंचने के लिए कहा उन्होंने कहा नशा छुड़ायो केंद्रों में डाक्टरों की भर्ती करने की बात की वही उन्होंने कहा को पंजाब में पिछली सरकारों ने नशे को बढ़ावा दिया है हम बहुत जल्दी पंजाब को नशा मुक्त कर रहे है। जिन स्मगलरों ने नशा बेच कर जायदाद बनाई ही सब पर बुलडोजर फेरा जायेगा वही उन्होंने बीते दिनों जो रिकवरी की है उसकी जानकारी सांझा की इस मौके इस मीटिंग में जिले के सभी आल्हा अधिकारी मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayhry