Uncategorized
Trending

इटली के टुरिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।।

इटली के टुरिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।।

अम्बाला-(राहुल जाखड़):- इटली के टुरिन में स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पदक जीत लौटे खिलाड़ियों का हौंसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया और सभी से मुलाकात की। इसमे अंबाला का तांशु भी शामिल था। जिसके बाद परिवार व अंबाला के लोग काफी खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं। अंबाला पहुंचने पर तांशु का जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले कल दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर वह काफी उत्साहित हुआ। इटली के टूरिन में 15 मार्च तक चली स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड विंटर गेम में भारत के 49 खिलाड़ियों का चयन स्पेशल ओलिंपिक भारत द्वारा किया गया, अंबाला का तांशू शामिल था। इसमें छह खेलों स्पीड स्केटिंग, एल्पाइन स्कीइंग, क्रास कंट्री स्कीइंग, फ्लोर बाल, स्नो बोर्डिंग व स्नोशूईंग में भाग लिया। इन गेम्स में 102 देशों के 1500 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। तांशु का आज अंबाला लौटने पर खूब गर्म जोशी से स्वागत हुआ। सभी ने कहा यह पल उनके लिए गर्व का पल है। तांशु की इस उपलब्धि पर कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ ने तांशु को 1 लाख रुपए इनाम और अंबाला में स्पेशल स्केटिंग अकादमी बनाने की घोषणा की। वहीं तांशु के कोच ने बताया कि वह तांशु को लेकर रात 2 बजे से प्रैक्टिस पर निकल जाते हैं। रात को सड़कें खाली होती हैं तो वह रात को प्रैक्टिस करते हैं और शुभ पार्क में। तांशु भी पूरी मेहनत करता है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button