सिरसा में रेलवे की कई एकड़ जमीन दी सरकार ने मात्र 32 करोड़ में।।
सिरसा में रेलवे की कई एकड़ जमीन दी सरकार ने मात्र 32 करोड़ में।।


सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सरकार चाहे तो क्या नहीं कर सकती? डबवाली रोड़ पर जहां कीमतें लाखों रूपए फुट के हिसाब से बिक रही है, उसी जगह पर सिरसा के रेलवे स्टेशन की बेशकीमती जगह को मात्र 32 करोड़ में 99 साल के पट्टे पर दे दिया गया । अब उस जगह पर एक प्राइवेट कंपनी द्वारा 300 करोड़ का प्रॉजेक्ट तैयार करे मार्किट काटी जा रही है। पट्टे पर ली हुई जमीन को आगे बेचा जायेगा। मजे की बात तो देखिए रेलवे की कई एकड़ जमीन मात्र 32 करोड़ में बिक गई और मार्किट वैल्यू के हिसाब से चर्चा है कि उसी का ‘गेट’ निकालने के लिए कंपनी ने थोड़ी सी जगह एक डॉक्टर से 12 करोड़ में खरीदी! इतना ही नहीं इसके साथ लगती कई एकड़ जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। रेलवे पटरी के साथ एक आलीशान पार्क भी न जाने किसने विकसित कर दिया और उसमें लाइटिंग, घास इत्यादि लगा दी। बताया जा रहा है कि रेलवे ने तो इसे बनाया नहीं!
सांसद सैलजा ने संसद में एक बार फिर उठाया मुद्दां
संसद सत्र के दौरान सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने यह मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए कहा कि रेलवे की कीमती जमीन को सालाना पट्टों पर बांटा जा रहा है, हर जगह इसे बेचा जा रहा है। खासतौर पर सिरसा की बात करूं तो यहां रेलवे स्टेशन के आसपास बहुत जमीन है, जिसे हरियाणा सरकार के साथ मिलकर एक बेहतर तरीके से विकसित किया जा सकता था। लेकिन हुआ क्या सिर्फ 32 करोड़ रुपये में सिरसा स्टेशन की यह बहुमूल्य जमीन दे दी गई, और फिर उसे आगे 300 करोड़ रुपये में बेच दिया गया! अब वहां एक व्यावसायिक मार्केट बन रही है। सवाल यह है कि क्या इस जमीन का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं हो सकता था? आप यहां रेलवे का ट्रेनिंग सेंटर बना सकते थे, जहां हमारे युवा रोजगार के लिए प्रशिक्षित होते। लेकिन नहीं, रेलवे की इस बेशकीमती जमीन को बाजार में बेच दिया गया! रेलवे और डिफेंस के पास देश की सबसे ज्यादा जमीन है, और इस तरह इसे बाजार में बेचना अन्याय है, बहुत बड़ा अन्याय! #newstodayhry @newstodayhry