PUNJAB
Trending

विदेश में बैठ कर नशा तस्करी करने वाले मनदीप सिंह ने कबड्डी टूर्नामेंट के लिए दिए दो लाख रुपए।।

विदेश में बैठ कर नशा तस्करी करने वाले मनदीप सिंह ने कबड्डी टूर्नामेंट के लिए दिए दो लाख रुपए।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- युद्ध नशे विरुद्ध की मुहिम को लेकर अब पंजाब पुलिस नशा तस्करों पर पूरा शिकंजा कस रही है एक ओर जहां नशा तस्करों की प्रापर्टी सीज की का रही है वही कई नशा तस्करों के घर पर बुलडोजर भी फेरा जा रहा है वही मोगा जिले के थाना बढ़नी में एक अलग ही तरह का मामला सामने आया है जहां पर थाना बढ़नी के अधीन पड़ते गांव रामा में दो रोजा कब्बडी का टूर्नामेंट करवाया जा रहा था वही इस टूर्नामेंट में नशा तस्कर मनदीप सिंह जो कि इस समय विदेश में रहता है ओर उसने टूर्नामेंट कमेटी को विजेता खिलाड़ियों के सम्मान के लिए दो लाख रुपए की राशि विदेश से भेजी थी ओर कमेटी ने उसके परिवार की फोटो भी फ्लेक्सी पर लगाई थी वही जब इस बात का पता थाना बढ़नी के एस एच ओ गुरमेल सिंह को पता चला तो वह तुरंत रामा खेल के मैदान में पहुंच गए ओर वहां से उन्होंने माइक में अनाउंसमेंट करवा दी कि इस मैच में मनदीप सिंह द्वारा दी गई इनाम राशि को वापिस किया जाए और पोस्टर से उनके परिवार के फोटो हटाए जाए क्योंकि नशे से की गई कमाई खेलो में नहीं लगाई जा सकती वही कमेटी ने एस एच ओ की बात मानते हुए नशा तस्कर द्वारा दी गई इनाम राशि को वापिस कर दिया ओर पोस्टर से मनदीप के परिवार की फोटो भी हटवा दी है वही एस एच ओ गुरमेल सिंह की वीडियो वायरल हो गई ओर इस काम की काफी चर्चा हो रही है कि थाना मुखी ने बहुत अच्छा काम किया है वही थाना मुखी गुरमेल सिंह ने बताया कि नशा तस्करों की नशा बेच कर या दूसरे लोगों से नशा बिकवा कर की गई कमाई खेलो पर नहीं लगाई जा सकती वही उन्होंने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है कि वह इस तरह के नशा तस्करों की नशा बेच कर कि गई कमाई को खेल मैदान में न लगाए वही उन्होंने बताया कि मनदीप सिंह आज कल विदेश में रहता है ओर विदेश में बैठ कर वह नशा तस्करी करवा रहा है ओर इस पर कई नशा तस्करी के मामले दर्ज है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button