यमुनानगर में इंसानियत शर्मसार: नाले के पास कूड़े में मिला मृत नवजात बची का शव।।
यमुनानगर में इंसानियत शर्मसार: नाले के पास कूड़े में मिला मृत नवजात बची का शव।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- शहर के पुराना हमीदा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक नवजात बच्ची को कूड़े में पड़ा पाया गया। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया। राहगीरों की नजर जैसे ही कूड़े के देर में पॉलिथीन में लिपटे पड़े नवजात पर पड़ी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों ने जब देखा कि कुत्ते पॉलिथीन को खींचकर ला रहे थे, तभी लोगों ने कुत्तों को भगा जब पॉलिथीन देखा तो वे भी इस पॉलिथीन को देखकर हैरान रह गए । पुलिस ने मौके की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शिशु को किसने और कब फेंका। यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि आधुनिकता के दौर में भी समाज में ऐसी क्रूरता क्यों मौजूद है।। #newstodayhry @newstodayhry