यमुनानगर गाड़ी के ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण हुई मौत सीमेंट कंपनी के कर्मचारी पर मौत छुपाने का आरोप।।
यमुनानगर गाड़ी के ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण हुई मौत सीमेंट कंपनी के कर्मचारी पर मौत छुपाने का आरोप


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर के कस्बा रादौर में सीमेंट गाड़ी के ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण हुई मौत परिजनों ने लगाया सीमेंट कंपनी के कर्मचारी पर मौत छुपाने का आरोप परिजनों ने कहा कि उनके बेटे को जानबूझकर मारा गया नहीं है नेचुरल डेथ रादौर पुलिस कर रही मामले की जांच। यमुनानगर के रादौर में उत्तर प्रदेश मेरठ के रहने वाले 25 वर्षीय दीपक कुमार की कल मौत का मामला सामने आया है रादौर थाना से जांच अधिकारी संजीव कुमार और मृतक के पिता कृष्ण पाल ने बातचीत करते हुए बताया कि उनके बेटे का नाम दीपक कश्यप है उसकी उम्र 25 वर्ष है उसके पिता का नाम कृष्ण पाल कश्यप है वह उत्तर प्रदेश यूपी के मेरठ का रहने वाला है वह एसीसी सीमेंट गाड़ी में प्रचार गाड़ी चलाने का काम करता है गाड़ी का मालिक वह खुद है दो दिनों पहले दीपक के साथ रहने वाले सहकर्मी ने दीपक के घर फोन करके उसके हृदय अटैक से मौत होने की सूचना दी जिसके कारण उसके परिजन और उनके रिश्तेदार राठौड़ पहुंचे और उन्होंने उसके शव को लेकर मेरठ में सिविल हॉस्पिटल डॉक्टर से जांच करने के लिए कहा जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए दीपक कुमार के पिता ने कहा कि वहां के डॉक्टरों ने कहा कि दीपक की मौत सामान्य नहीं है क्योंकि उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था जबकि हृदय अटैक में ऐसा नहीं होता उसके परिजन कल उसके शव को लेकर रादौर थाना पहुंचे और उन्होंने आज यमुनानगर के सिविल अस्पताल में मृतक दीपक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से पुलिस को करवाने के लिए कहा पुलिस आज दीपक केशव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा करवा रही है कृष्णपाल ने कहा कि उसके बेटे की डेथ नेचुरल नहीं है क्योंकि एसीसी कंपनी कर्मचारियों ने उसके बेटे की मौत की सूचना उनके तक नहीं पहुंचाई। उन्हें इसकी सूचना मौत के 1 दिन बाद क्यों दी गई दीपक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है कि पुलिस जो भी दीपक की मौत के लिए जिम्मेदार है उनको कड़ी से कड़ी सजा दे।। #newstodayhry @newstodayhry