भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर पर अवैध रूप से कब्जे के मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई।।
भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर पर अवैध रूप से कब्जे के मामले में प्रशासन ने की कार्रवाई।।


पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल जिले के गांव शेखसाई में भगवान लक्ष्मी नारायण के मंदिर पर गांव बांसवा के कुछ लोगों द्वारा ट्रस्ट बनाकर कब्जा कर दान पात्र के अलावा अलग अलग स्थानों पर ताला लगा दिया। घटना के बाद मंदिर की सेवारत गोस्वामी समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई पलवल जिले गांव शेखसाई में भगवान लक्ष्मी नारायण के मंदिर हजारों वर्ष पुराना मंदिर है लेकिन इस मंदिर पर गांव बांसवा के कुछ लोगों द्वारा ट्रस्ट बनाकर कब्जा कर दान पात्र के अलावा अलग अलग स्थानों पर ताला लगा दिया। घटना के बाद मंदिर की सेवारत गोस्वामी समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। जिला प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम बेलिना लोहान व डीएसपी कुलदीप सिंह व थाना हसनपुर प्रभारी मलखान सिंह भारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे ।लेकिन तब तक मंदिर पर कब्जा करने वाले लोग फरार हो गए।पुलिस ने मामले में मंदिर सेवारत गोस्वामी की शिकायत पर केस दर्ज कर मंदिर पर लगे बोर्डो को हटवा ।दरसल, गांव बांसवा की पंचायत के अंतर्गत गांव शेखसाई में स्थित भगवान लक्ष्मी नारायण के मंदिर पर वर्षों से गांव निवासी गोस्वामी समाज पूजा पाठ करता चला रहा हैं।गत सप्ताह गांव बांसवा के कुछ लोगों ने फर्जी ट्रस्ट बनाकर मंदिर पर कब्जा कर लिया ।इस दौरान इन लोगों दान पात्र पर ताला लगाने के बाद मंदिर में अपना कार्यालय भी स्थापित कर लिया। घटना के बाद गोस्वामी समाज के लोगों ने जिला प्रशासन से मंदिर पर अवैध रूप से किए गए कब्जे के मामले की शिकायत की गांव की मंदिर पर अवैध रूप से कब्जे करने के मामले को जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन संज्ञान लेते हुए तुरंत लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।मंगलवार की सुबह एसडीएम बेलिना लोहान व डीएसपी कुलदीप सिंह सहित थाना हसनपुर मलखान सिंह सहित भारी पुलिस दल गांव में स्थित मंदिर परिसर पहुंचे और कब्जा हटवाने के बाद गोस्वामी परिवार के लोगों की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी।। #newstodayhry @newstodayhry