विधायक केहरवाला ने उठाया घग्घर से नाला निकालने का मुद्दासिंचाई, मंत्री ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन।।
विधायक केहरवाला ने उठाया घग्घर से नाला निकालने का मुद्दासिंचाई, मंत्री ने दिया सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन।।


बड़ागुढ़ा-(गुरनैब दंदीवालबड़ा):- गुढ़ा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पास से गुजरती घग्गर नदी के पानी के विषय में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने अपने हलके के किसानों के लिए महत्वपूर्ण घग्घर से नाला निकालने के मुद्दे को एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाया जिस पर प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने सकारात्मकता से कदम उठाने का भरोसा दिया। हरियाणा विधानसभा में जारी बजट सत्र में विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करने वाली घग्घर सबसे पहले उनके हलके के गांव रंगा, लहंगेवाला व मत्तड़ से होकर गुजरती है। विधायक ने कहा कि इन गांवों से गुजरते हुए करीब 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र में एक भी स्थान से घग्घर से कोई नाला नहीं निकाला गया जिससे बरसात के दिनों में पंजाब में घग्घर के उफान पर होने के चलते पानी के दबाव का असर उनके हलके के उपरोक्त गांवों में देखने को मिलता है, ऐसे में यदि उनके हलके के 25 किलोमीटर क्षेत्र में कोई नाला बना दिया जाए तो पानी के दबाव से न तो किसानों के खेतों में पानी भरेगा बल्कि सिंचाई के लिए भी किसानों को सुविधा होगी। इस पर सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने विधायक को बताया कि फिलहाल सरकार का इस क्षेत्र में नाला निकालने का कोई प्रस्ताव नहीं है, फिर भी यदि किसान सरकार को निशुल्क अपनी जमीन दें तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। इस मुद्दे पर विधायक केहरवाला ने मांग की कि राज्य सरकार को इस मामले में अपने स्तर पर जमीन खरीदकर नाला निकालने की प्रक्रिया आरंभ करनी चाहिए ताकि उनके हलके के हजारों किसानों को इसका लाभ मिले। उल्लेखनीय है कि विधायक शीशपाल केहरवाला पिछले अनेक सालों से इस अहम मुद्दे को सडक़ से लेकर सदन तक उठाते आए हैं मगर पहली बार प्रदेश की सिंचाई मंत्री ने इस अहम मसले पर सरकार की ओर से जवाब दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry