पंजाब सरकार ने धोखे से किसानों को बुलाकर हिरासत में लिया है-किसान नेता।।
पंजाब सरकार ने धोखे से किसानों को बुलाकर हिरासत में लिया है-किसान नेता।।


अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- हरियाणा के शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर करीब एक साल से अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों को देर रात पुलिस ने खदेड़ दिया और बड़े किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके विरोध में किसान नेता देर रात अमृतसर के मानावाला टोल प्लाजा पर पहुंच गए और टोल प्लाजा को बंद करवाकर धरना शुरू कर दिया। इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के किसान नेता ने कहा कि भगवंत मान की पंजाब सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है और धोखे से किसान नेताओं को चंडीगढ़ मीटिंग में बुलाकर हिरासत में ले लिया है, वहीं दूसरी तरफ शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक बैठे किसानों के साथ मारपीट की गई और उन पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया। विरोध स्वरूप वे अब मनावल टोल प्लाजा पर पहुंच गए हैं और विरोध प्रदर्शन करते हुए टोल प्लाजा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब हर गांव-गांव व गली-गली में किसान धरना देंगे और प्रमुख सड़कें बंद करके प्रदर्शन किए जाएंगे तथा जरूरत पड़ी तो भविष्य में रेलगाड़ियां बंद करके भी प्रदर्शन किया जा सकता है।। #newstodayhry @newstodayhry