PUNJAB
Trending

गांव सुंदरपुर में नहर किनारे कोई अज्ञात ट्रक चालक कचरा फेंककर फरार।।

गांव सुंदरपुर में नहर किनारे कोई अज्ञात ट्रक चालक कचरा फेंककर फरार।।

होशियारपुर-(अंकुश गोयल):- होशियारपुर मुकेरियां के गांव सुंदरपुर में बीते कुछ दिनों से रात को कोई अज्ञात ट्रक में कचरा भरकर गांव नजदीक नहर किनारे फैंक कर फरार हो हटा है जिस कारण गांव के लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस कारण गांव में महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है।अधिक जानकारी देते हुए सुंदरपुर निवासी कैप्टन रणधीर सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि रात को कोई अज्ञात ट्रक में चोरों की तरह नहर किनारे कचरा फेंककर फरार हो गया । इससे पहले भी कई बार इस तरह नहर किनारे कचरा फैंका गया है। यह कचरा मुकेरियां शहर की और से आ रहा है। कचरे का ढेर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा जिस कारण लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। जिस जगह कचरा फैंका गया है यह सड़क दसूहा हाजीपुर मुख्य सड़क को दिल्ली जम्मू नेशनल हाइवे से जोड़ती है। पूरी सड़क कचरे से भरी हुई है। रोजाना आसपास के दर्जनों गांवों के लोग नहर किनारे सैर करने आते है पर यहां फैली बदबू से सांस लेना भी मुश्किल किया हुआ है। हर समय गाओ में कोई भयानक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए सभी गांव वासियों ने प्रशासन से मांग की है के जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का हल करवाया जाए और यहां फैंका गया कचरा साफ करवाया जाए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button