Haryana
Trending
करनाल कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी आग।।
करनाल कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी आग


करनाल-(संगीत राणा):- करनाल की कोर्ट परिसर में आग लग गई , ये आग कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी । वहां पर जो कूड़ा करकट था उसमें आग लगाई गई थी, जिसके बाद आग फैलती गई और उसके बाद वहां खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। एक गाड़ी CNG बताई जा रही है, उसमें आग भड़की, जिसके बाद वहां खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में भी आ लग गई। काफी नुकसान हो गया, वकील , पुलिसकर्मी आग को बुझाने में जुटे रहे , लेकिन उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और उसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल एक गाड़ी काफी जल गई और दूसरी का कुछ हिस्सा जल गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।। #newstodayhry @newstodayhry