सिरसा में किसानों का फूटा गुस्सा केंद्र सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला।।
सिरसा में किसानों का फूटा गुस्सा केंद्र सरकार और पंजाब के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- शम्भू और खनौरी बार्डर से किसानों को हटाए जाने और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित किसानों की गिरफ्तारी के विरोध को लेकर सिरसा में किसानों का गुस्सा फूट गया। विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसान सिरसा के लघु सचिवालय पहुंचे और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था।किसानों का कहना है कि एमएसपी सहित जो भी उनकी मांगे हैं उनको लेकर वो आगे भी संघर्ष करेंगे और अपनी मांगे माने जाने तक उनका ये संघर्ष जारी रहेगा। मीडिया से बातचीत में किसान गुरप्रीत और गुरलाल ने कहा कि पिछले तकरीबन एक साल से किसान शम्भू और खनौरी बार्डर पर शांतिपूर्ण धरना लगा कर बैठे थे लेकिन कल उनको वहां से हटा दिया गया और उनके नेताओं सहित किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वार्ता के लिए कल किसानो को बुलाया गया था लेकिन उसके तुरंत बाद पंजाब सरकार ने किसानों के धरने पर लगे टेंटो और अन्य सामान को वहां से हटा दिया जिससे किसानों का भारी नुक्सान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत रहे हैं और आगे भी अपनी मांगो के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry