मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में महिला सशक्तिकरण पर दिया विशेष ध्यान।।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में महिला सशक्तिकरण पर दिया विशेष ध्यान।।


करनाल-(संगीत राणा):- करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस आम बजट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रूपये बजट दिया है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने के लिए ‘‘लाडो लक्ष्मी योजना’’ घोषित की है। इसके लिए बजट 2025-26 में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा, बजट समाज के सबसे वंचित वर्गों को सशक्त बनाने, समुदायों के उत्थान और एक समावेशी समाज के निर्माण के लिए समर्पित है। प्रदेश में ‘‘दिव्यांगजन कोष’’ की स्थापना के लिए 50 करोड़ रूपये का बजट में प्रावधान किया गया है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि यह बेहद सराहनीय है कि कुपोषण के लिए 12 करोड़ रूपये की अतिरिक्त धनराशि खर्च करके 80 हजार कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार किये जाने का लक्ष्य रखा गया। 2000 आंगनवाडी केंद्रों को 81.63 करोड़ रूपये की धनराशि से चरणबद्ध तरीके से प्ले स्कूल में परिवर्तित करने व 2000 आंगनवाडी केंद्रों को सक्षम आगंनवाडी केंद्रों में परिवर्तित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।। #newstodayhry @newstodayhry