खेल स्टेडियम कुस्सर में रानियां पुलिस व ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।।
खेल स्टेडियम कुस्सर में रानियां पुलिस व ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।।


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- खेल स्टेडियम कुस्सर में रानियां पुलिस व ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रानियां पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने युवाओं को नशा मुक्ति अभियान में सहयोगी बनने व नशे में संलिप्त युवाओं को नशे की दलदल से बाहर लाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पुलिसकर्मी, सरपंच प्रतिनिधि राजवीर गोदारा व समस्त पंचायत सदस्यों सहित बड़ी संख्या में गांव के युवा मौजूद रहे। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा एक बुराई है। इसका सेवन करने से मनुष्य का शरीर खोखला होता है और समाज में उसकी पहचान नष्ट हो जाती है। उन्होंने कहा कि नशा छोडऩे की शुरुआत पहले अपने घर या नजदीकियों से की जानी चाहिए। ऐसे में अगर आपके मित्र, रिश्तेदार या कोई नजदीकी व्यक्ति नशा करता है तो उसे नशे के कुप्रभावों से अवगत करवाएं और नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करें। इस कार्य में लिए जिला प्रशासन भी आपका पूरा सहयोग करेगा। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत को खेल स्टेडियम को सुव्यवस्थित कर युवाओं को खेलों व अन्य सामाजिक गतिविधियों में आगे लाने की अपील की।। #newstodayhry @newstodayhry