Haryana
Trending

यमुनानगर जिले के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।।

यमुनानगर जिले के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।।

यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर जिले के मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जिले के मुंडा खेड़ा गांव निवासी भारत भूषण (उम्र 45 वर्ष) की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पता चला है कि कल शाम को भारत भूषण अपने घर से निकला था लेकिन जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने रात तलाश की लेकिन भारत भूषण का कहीं भी पता नहीं चला आज सुबह मानकपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जब लोगो ने उसकी कार और भारत भूषण के शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया गया । मृतक के गले पर तेज धार हथियार के निशान हैं और तेज धार हथियार से उसकी गर्दन काटी गई है और भी शरीर पर कई जगह निशान मिले हैं । हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button