कर्ज के चलते मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।।
कर्ज के चलते मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- कर्ज के चलते मानसिक रूप से परेशान एक व्यक्ति ने घर के बाथरूम में चुन्नी से फंदा लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई। मृतक की पहचान विकास निवासी दुर्गा गार्डन जगाधरी के रूप में हुई। मृतक विकास की पत्नी विनीता ने शुक्रवार को पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी 14 साल पहले विकास से शादी हुई थी और उसका एक नौ वर्ष का बेटा भी है। वह विकास के साथ दुर्गा गार्डन में पिछले 14 वर्षों से किराये के मकान में रह रही थी। विकास बर्तनों की फैक्ट्री में रुले मिस्त्री का काम करता था। उसने कई जगह से ऋण लिया हुआ था और कर्जा अधिक हो गया था। वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। उसका मोबाइल फोन भी खो गया था। गुरुवार की रात को विकास 100 रूपये लेकर गया और घर में आकर शराब पीने लगा। लगभग नौ बजे विनीता और बेटा वंश खाना खाकर कमरे में सोने चले गए और विकास टीवी देख रहा था। आज सुबह लगभग सात बजे जब विनीता ने कमरे में देखा तो सोचा कि विकास काम पर चला गया होगा। लेकिन जब वह बाथरूम में गई तो दरवाजा बंद होने पर उसने सोचा विकास बाथरूम में है और उसने आवाज़ लगाई। लेकिन जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई। विनीता ने पड़ोसियों को बुलाकर बाथरूम के दरवाजे को तोड़ा तो देखा विकास बाथरूम में चुन्नी से लटका हुआ था। उसे तुरंत ई रिक्शा में जगाधरी के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अर्जुन नगर चौकी के जांच अधिकारी इम्तियाज अली ने बताया कि आज सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने किसी पर कोई शक या आरोप नहीं लगाया है। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई।। #newstodayhry @newstodayhry