फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में एक सड़क हादसा होते-होते टल गया।।
फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में एक सड़क हादसा होते-होते टल गया।।


फरीदाबाद-(पूजा शर्मा):- फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में एक सड़क हादसा होते-होते टल गया। चार नंबर चौक के पास एक अनियंत्रित कार सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा राजा चौक के पास हुआ, जब मुल्ला होटल की तरफ से आ रही कार अचानक बैलेंस खो बैठी और सीधे डिवाइडर पर चढ़कर बिजली के खंभे से टकरा गई। कार को एक महिला चला रही थी, जिसकी स्पीड तेज थी। राजा चौक के पास पहुंचते ही वह कार को नियंत्रित नहीं कर पाई और हादसा हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए महिला को कार से बाहर निकाला और सुरक्षित साइड में बिठाया। प्रत्यक्षदर्शी सुमित ने बताया कि हादसे के बाद महिला बुरी तरह घबरा गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से कार को भी डिवाइडर से हटाकर सड़क किनारे कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, महिला डबुआ कॉलोनी की रहने वाली है और किसी काम से मुल्ला होटल की ओर गई थी। हादसा तब हुआ जब वह अपने घर लौट रही थी। दुर्घटना में कार को भारी नुकसान पहुंचा है, उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, लेकिन महिला सुरक्षित है।। #newstodayhry @newstodayhry