PUNJAB
Trending

मोड मंडी लड़की हत्याकांड मामले को आज 11 दिन बीते परिवार अभी भी इंसाफ की लगा रहा है गुहार।।

मोड मंडी लड़की हत्याकांड मामले को आज 11 दिन बीते परिवार अभी भी इंसाफ की लगा रहा है गुहार

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- 9 मार्च को कस्बा मोड मंडी जिला बठिंडा में लड़की के कत्ल की घटना हुई जिसको आज 11 दिन बीत चुके हैं परंतु लड़की के मौत के असली कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। हालांकि लड़की की मृतक शव मोड मंडी नहर में से 12 मार्च को संदिग्ध हालत में बरामद हुई थी। पुलिस के द्वारा इस संबंधी ढीली कार्रवाई के चलते मोड मंडी के लोगों के द्वारा अपने घरों और दुकानों को बंद करके सड़कों के ऊपर रोष जाहिर किया गया। मोड़ मंडी के थाने का घेराव भी किया गया और बड़े अधिकारियों के द्वारा इस संबंधी पता लगाया तो संबंधित थाने के इंचार्ज मनजीत सिंह को ही सस्पेंड कर दिया। इसके साथ भी एसएसपी बठिंडा के द्वारा इस मामले संबंधी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों में से 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए अभी तक ना तो पोस्टमार्टम की असली रिपोर्ट परिवार को मिली है और ना ही मुकम्मल तौर पर गिरफ्तारी हुई है यहां तक की अब तक लड़की के मौत के असली कारणों का भी पुलिस के द्वारा कुछ बताया नहीं गया और परिवार के द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा इस संबंधी जांच के लिए तीसरी बार सिट बनाई जा चुकी है परंतु नतीजा नहीं निकल रहा इसलिए हम गवर्नर साहब से मांग करते हैं कि वह सीबीआई की जांच करवाई हमें पंजाब पुलिस और प्रशासन से कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही कि वह हमें इंसाफ दे सकेंगे इसलिए मोड मंडी के निवासी इकट्ठे होकर चेरिस गोयल की आत्मिक शांति के लिए मोड मंडी में कैंडल मार्च निकालेंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button