अमृतसर पुलिस ने दो किलो 10 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।।
अमृतसर पुलिस ने दो किलो 10 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।।

अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- अमृतसर पुलिस ने नेपाल भाग रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसके मद्देनजर उनके एक और साथी को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसके पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अमृतसर के डीसीपी रविंदरपाल सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर की छेहटा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने मंगल सिंह और करणदीप यादव को गिरफ्तार किया और दोनों के पास से दो किलोग्राम 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है और एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इनके कई साथी पहले नेपाल भागने की फिराक में थे और अमृतसर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे को पूरी तरह खत्म करने की हमारी मुहिम में यह बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि हम इनका रिमांड हासिल कर रहे हैं और इनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक इनके खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनसे और सख्ती से पूछताछ की जाएगी ताकि इनसे और खुलासे हो सकें।। #newstodayhry @newstodayhry