PUNJAB
Trending

मोगा की पट्टीवाली गली में शॉट सर्किट के चलते लगी आग मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग को काबू किया।।

मोगा की पट्टीवाली गली में शॉट सर्किट के चलते लगी आग मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग को काबू किया।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- फायर ब्रिगेड के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया आज शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब हमारे पास सूचना मिला कि मोगा की पट्टीवाली गली में एक घर पर आग लगी हे मौके पर हमारे फायर की टीम पहुंचकर आग को काबू किया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाना था आग घर में कपड़े धोते समय कपड़े धोने वाला मशीन में आग लगी बाद में साथ में फ्रिज में लग गई फ्रिज में आग लगने से आग ज्यादा फैल गया जो कि घर के रोसोई के सारे सामान जल गया रोसोई पर रखे हुए दो सिलेंडर थे जिसके एक सिलेंडर भी लिक हो गया था टाइम से न पहुंचने पर कोई बड़ा हादसा हो जाना था । हमारे पूरी टीम ने बहत मेहनत किया जिस करके आग को काबू पाया गया। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button