पलवल में होडल की सीआईए पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा।।
पलवल में होडल की सीआईए पुलिस ने स्मैक तस्कर को पकड़ा।।

पलवल-(निकुंज गर्ग):- एंटी नारकोटिक सेल होडल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद ने बताया कि मामले में दिनांक 17 जनवरी 2025 को स्टाफ में तैनात एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने थाना बहीन क्षेत्र के अंतर्गत कोट गांव के नजदीक नाकाबंदी कर बाइक सवार नशीले पदार्थ तस्कर पुन्हाना रोड जलामगढ़ निवासी हमजा को 16.15 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ सहित काबू किया था। इस पर बहीन थाना मे आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रभारी उमर ने बताया कि मामले में आगामी जांच इकाई एसआई महाबीर ने इस तस्करी में कोट निवासी फरमान का नाम आने पर आरोपी को दिनांक 20 मार्च को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया और रिमांड के दौरान पकड़े गए आरोपी ने बताया कि यह इस स्मैक को देहली में नाइजीरियन लोगों से खरीद कर लाता है और पलवल जिले में छोटी छोटी पुड़िया बनाने के बाद इसको सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी से खुलासे के बाद अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।। #newstodayhry @newstodayhry