भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू का 10 वां राज्य सम्मेलन दो दिवसीय मंगेज भवन भिवानी में शुरू हुआ।।
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू का 10 वां राज्य सम्मेलन दो दिवसीय मंगेज भवन भिवानी में शुरू हुआ


भिवानी-(अभिषेक ठाकुर):- भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा सम्बन्धित सीटू का 10 वां राज्य सम्मेलन दो दिवसीय मंगेज भवन भिवानी में शुरू हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए यूनियन के राज्य प्रधान सुखबीर सिंह ने सम्मेलन का झण्डा फहराने के साथ शहीद वेदी पर पुष्पाजंलि करते हुए सम्मेलन का शुभारम्भ किया । सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से राज्य सरकार ने मजदूरों का न्यूनतम वेतन नहीं बढ़ाया है , केन्द्र सरकार ने मजदूरों के 29 पुराने कानून खत्म करके चार कोड संहिता थोप दी है , उन्हें 8 घंटे की बजाए 12 घंटे काम करना पड़ता है , मंहगाई की ज्यादा मार मजदूरों पर ही पड़ रही है , बढ़ती मंहगाई को देखते हुए कम से कम 26000 रुपये प्रति माह मजदूरी दी जाए । मनरेगा पर प्रयाप्त बजट खर्च हो , सार्वजनिक वितरण प्रणाली में 14 आवश्यक चीजें सस्ती मिले । श्रम कल्याण बोर्ड में भ्रष्टाचार समाप्त हो , केन्द्र सरकार की जन विरोधी कारपोरेट परस्त नीतियों व साम्प्रदायिक जातिवादी व मजदूरों विरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 20 मई को देशव्यापी सम्पूर्ण हड़ताल होगी । इस अवसर पर अखिल भारतीय निर्माण मजदूर संघ के राष्टीय उपाध्यक्ष व सीटू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम साई बाबू ने कहा कि वर्तमान दौर में कारपोरेट शासन की आर्थिक नीतियों का हमला मजदूरों किसानों पर हो रहा है । परिणाम स्वरूप असमानता , गरीबी व भुखमरी बढ रही है । एक प्रतिशत लोगों के पास राष्ट्रीय सम्पति का 40 प्रतिशत हिस्सा है , वहीं 50 प्रतिशत जनता के पास वही हिस्सा मात्र तीन प्रतिशत है । इसलिए किसान मजदूर को एकता बनाकर अपनी ताकत के बल पर इन नीतियों को बदलवाने की लड़ाई तेज करनी होगी । इसके लिए यह 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी।। #newstodayhry @newstodayhry