रेवाड़ी में गुरु महाराज दक्ष प्रजापति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जीएमडी हॉस्पिटल में हैल्थ कार्ड लॉन्च किया।।
रेवाड़ी में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कार्य करते हुए जीएमडी ट्रस्ट की ओर से एक ओर पहल शुरू की गई।।


रेवाड़ी-(भानु शर्मा):- रेवाड़ी में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कार्य करते हुए जीएमडी ट्रस्ट यानि गुरु महाराज दक्ष प्रजापति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एक ओर पहल शुरू की गई है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए शनिवार को प्रैस कॉन्फ्रेंस कर संस्था की ओर से ग्रामीण हैल्थ कार्ड लॉन्च किया गया है। इससे पूर्व संस्था की ओर से प्रैस कॉन्फ्रेंस में आए पत्रकारों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। जीएमडी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जीएमडी हॉस्पिटल ने ग्रामीण हेल्थ कार्ड जारी करते हुए बताया संस्था की संयोजक डॉक्टर सोनिया वर्मा और डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि 90 दिनों में 90 गांवों को इस कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की पांच सदस्य टीम गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण हेल्थ कार्ड लाने वालों को पांच तरह की सुविधाए मिलेगी इसके साथ ही ग्रामीण हेल्थ कार्ड लाने वाले को पांच तरह की ओपीडी में सुविधाएं मिलेगी। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसूति में विशेष छूट प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि सेक्टर 5 में बीएमजी मॉल के सामने स्थित जीएमडी अस्पताल सर्व समाज के लिए पिछले दो वर्षों से स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। संस्था की पदाधिकारी ऊषा तथा कैलाश चंद आदि ने बताया कि गुरु महाराज दक्ष चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में भी सराहनीय काम कर रहा है जिसके तहत महिलाओं और बेटियों को स्वावलंबी बनाने के लिए कई गांव में कंप्यूटर और सिलाई सेंटर खोले जा चुके हैं। जिनमें कंप्यूटर और सिलाई का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ सोनिया वर्मा, संस्थापक डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा एडवोकेट उषा कुमारी तथा कैलाश आदि मौजूद रहे।। #newstodayhry @newstodayhry