गुरु नानक स्पोर्ट्स क्लब की ओर से चौथा कास्को क्रिकेट का कराया गया टूर्नामेंट,16 टीमों ने लिया भाग।।
गुरु नानक स्पोर्ट्स क्लब की ओर से चौथा कास्को क्रिकेट का कराया गया टूर्नामेंट,16 टीमों ने लिया भाग।।


मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- पंजाब को नशा मुक्त करने ओर युवाओं को नशे से दूर रहने ओर खेलो की ओर अग्रसर करने हेतु अब जहां पंजाब सरकार अपना पूरा जोर लगा रही है वही पंजाब की स्पोर्ट्स क्लब भी इस ओर ज्यादा ध्यान दे रही है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जाए और खेलो की ओर जोड़ा जाए वही इसी कड़ी के तहत मोगा की गुरु नानक स्पोर्ट की ओर आशु सूद की याद में चौथा क्रिकेट का टूर्नामेंट का आयोजन किया गया वही इस टूर्नामेंट में पंजाब की 16 टीमों ने भाग लिया और इस मौके विजेता टीम को 31000 रुपए इनाम दिया गया ओर दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 15 हजार रुपए इनाम दिया गया। वही साहिल ओर संजीव सेनी ने बताया कि टूर्नामेंट करवाने का मुख्य उद्वेश्य युवाओं को नशे से दूर रहने से प्रेरित करना ओर युवाओं को खेलो के प्रति जोड़ना है।। #newstodayhry @newstodayhry