पलवल में होडल के विधायक ने विकास कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता की।।
पलवल में होडल के विधायक ने विकास कार्यों को लेकर प्रेस वार्ता की।।


पलवल-(निकुंज गर्ग):- पलवल जिले की विधान सभा होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र रामरतन ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला और प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में युवा, महिला, श्रमिक, खिलाड़ी, स्टार्टअप, उद्योग जगत और किसानों सहित हर वर्ग के व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा की होडल विधानसभा को भी करोड़ों की सौगात दी है। विधायक ने इस मौके पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उक्त वाक्य विधायक हरेंद्र रामरतन ने रविवार को बाबरी मोड के निकट अपने पार्टी कार्यालय पर प्रैस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कहे। विधायक हरेंद्र रामरतन ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में हरियाणा विधानसभा पिछले काफी समय से रुके कार्यों को मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में होडल विधानसभा की 107 किलोमीटर की सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए 84 करोड़ रुपए की सौगात दी है। इसके अलावा चमेली वन धाम के सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़ 82 लाख मंजूर किए है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की पिछले काफी समय से चली आ रही बस अड्डा और अग्रसेन पार्क की मांग को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि बस अड्डे को स्थानांतरित कर पुराने बस स्टैंड की जगह पर पार्क बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव मीरपुर कोराली में बागवानी रिसर्च सेंटर बहुत जल्दी बनाया जाएगा जिससे कि क्षेत्र के किसानों को अच्छी किस्म के बीज और खाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि गांव खांबी में महिला कॉलेज, औरंगाबाद को सब तहसील, हसनपुर को पूर्ण तहसील का दर्ज आदि मुख्य मांगो को सरकार की ओर से मंजूरी मिला चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी विधानसभाओं में सामान विकाश कार्य कराए जा रही है। जनता की सभी मांगों पर सरकार आंख बंद कर मोहर लगा रही है। प्रैस वार्ता के इस मौके पर विधायक के साथ भिड़ूकी की सरपंच शशीबाला तेवतिया, जगमोहन गोयल, पार्षद नीरज, राजू पूर्व पार्षद, मनोज कुमार, वीर सिंह के अलावा अन्य पार्टी।कार्यकर्ता मौजूद थे।। #newstodayhry @newstodayhry