श्री गणेश मानव सेवा संस्था खारियां की ओर से दूसरा रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।।
श्री गणेश मानव सेवा संस्था खारियां की ओर से दूसरा रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।


रानियां-(विरेंन्द्र मलेठीया):- श्री गणेश मानव सेवा संस्था खारियां की ओर से दूसरा रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में डॉ. वाई.के. चौधरी व सरपंच माया देवी तथा वशिष्ठ अतिथि के रूप में नंबरदार तेग बहादुर पुनियां उपस्थित रहे। शिविर के ने युवाओं ने 99 यूनिट रक्तदान किया जिसमें गुप्ता ब्लड सैंटर बठिण्डा की टीम ने 66 युनिट व सामान्य अस्पताल सिरसा से रेड क्रॉस की टीम 33 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर जींद से महर्षि सुश्रुत क्लीनिक संस्थान से नाड़ी विशेषज्ञ नरेश कुमार ने 227 व्यक्तियों की नबज देखकर निशुल्क आयुर्वेदिक दवा दी। इसी दौरान सतगुरू प्रताप सिंह अस्पताल सिरसा की टीम ने 120 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच, आई क्यू आई हॉस्पिटल सिरसा ने 160 व्यक्तियों की आंखों की जांच तथा नारायण बच्चों का हॉस्पिटल सिरसा की टीम ने 40 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा। इस अवसर पर संस्था प्रधान राजेन्द्र पंडित ने बताया कि श्री गणेश मानव सेवा संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच होती है। इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. वाईके चौधरी ने कहा कि युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए क्योकि केवल रक्त ही एक ऐसी चीज है जो मशीनों से नहीं बल्कि स्वास्थ मानव शरीर में ही तैयार होता है। रक्तदान के पश्चात ब्लड सेंटरों की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रसंशा पत्र तथा संस्था की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तो वहीं श्री गणेश मानव सेवा संस्थान खारियां द्वारा शिविर में स्वास्थ्य जांच व रक्त संग्रहण की टीम को भी समृति चिन्ह भेंट कर आभाव व्यक्त किया। इस अवसर नंबरदार तेग बहादुर पुनियां, समाजसेवी विकास न्यौल, विनोद सहारण पूर्व सरपंच धोतड़, आत्मा राम ढुकिया, हरपाल पुनियां, शिव मोबाईल खारियां संचालक, विश्व हिन्दू परिष्द के सदस्य, निफा एसोशिएसन के सदस्य, ड्रोन पायलेट सेंटस सिरसा से मा. शैलेन्द्र व मुकेश कुमार, संस्था सचिव विनोद सुथार, सदस्य शेरसिंह, प्रवीन शर्मा, मालिक छाबड़ा, महावीर सोलंकी, दिनेश व गगनदिप सहित गांव के अन्य गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।। #newstodayhry @newstodayhry