यमुनानगर के आदर्श नगर में हाईटेंशन तारों की चपेट आया 10 साल का बच्चा, पीजीआई रेफर।।
यमुनानगर के आदर्श नगर में हाईटेंशन तारों की चपेट आया 10 साल का बच्चा, पीजीआई रेफर।।


यमुनानगर-(मनदीप कौर):- यमुनानगर के आदर्श नगर में हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से एक 10 साल बच्चा शिवेश सैनी झुलस गया। ज़िसकी हालत गंभीर है ओर उसे आनन फानन में चंडीगड पीजीआई रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड इक्कठा हो गई। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर अपनी कार्यवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि साढौरा का रहने वाला शिवेश अपनी बुआ के घर पर आया हुआ था ओर घर की छत पर पतंग उडा रहा था इसी दौरान उसकी पतंग घर की छत के उपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों में उलझ गई। ओर वह करंट की चपेट में आ गया ओर बुरी तरह से झुलस गया। वहीं इसी दौरान एक बड़ा धमाका हुआ ओर घर में लगे बिजली के सारे उपकरण जलकर राख हो गए. वहीं पास के दुसरे घर में भी लगे हुए बिजली के सारे उपकरण शोर्ट हो गए। फिलहाल बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. इलाके में लगातार हो रहे हादसों से लोगो में बिजली विभाग के खिलाफ रोष है। लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली विभाग को शिकायत दर्ज करवाई गई।लेकिन लोगो की छतों के ऊपर से गुजरने वाले बिजली की तारों को हटाया नहीं गया, जिसके चलते ये हादसा हुआ।। #newstodayhry @newstodayhry