Uncategorized
Trending

स्कूल से राशन चोरी करने वाला चढ़ा चौकी कालांवाली पुलिस के हत्थे।।

स्कूल से राशन चोरी करने वाला चढ़ा चौकी कालांवाली पुलिस के हत्थे

कालांवाली-(पवनशर्मा):- पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत चौकी कालांवाली पुलिस ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई राशन चोरी के मामले में आरोपी शुभम कुमार उर्फ आर्यन पुत्र अश्ववनी कुमार उर्फ बुट्टू निवासी वार्ड न. 4 मंडी कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में प्रभारी चौकी कालांवाली शहर PSI सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 19.12.24 को गुरदीप सिंह ईंचार्ज राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालांवाली कि शिकायत पर उनके स्कूल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गेहूं चोरी कर लिए जाने पर थाना कालांवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान आरोपी शुभम कुमार उर्फ आर्यन को काबू किया गया है । आरोपी को अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों बारे जानकारी जुटाई जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button