Haryana
Trending

कालांवाली: उप नि.भूप सिंह राजकीय महाविद्यालय तारूआना में पहुंचकर छात्राओं को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ।।

उप नि. भूप सिंह राजकीय महाविद्यालय तारूआना में पहुंचकर छात्राओं को पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ।

कालांवाली-(पवनशर्मा):- पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर, पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा श्री हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में यातायात पुलिस डबवाली द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में अहम जानकारी देने के लिए चलाए गए इस अभियान के तहत जिला के स्कूल कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों व समारोह में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस विशेष अभियान को आगे ले जाने की कड़ी में आज उप नि. भूप सिंह यातायात पुलिस प्रभारी कालांवाली ने राजकीय महाविद्यालय तारूआना का दौरा किया व वहां मौजूद छात्राओं व अध्यापकों को स्वयं व दूसरों की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई व इस मौके पर उन्होने छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस अभियान के दौरान उन्होंने बताया कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है । हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है । वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है । हर साल सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है और करोड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं । भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है । अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं । इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है ।
हमारा उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर मारे गए और घायल लोगों की संख्या को कम करना है । यातायात नियमों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पूर्ण ज्ञान होने पर ही अपने वाहन को लेकर सड़क पर उतरे । जिस वाहन को देख ना सके उसे सुनने का प्रयास करें । सभी यातायात संकेतों, निर्देशों व चेतावनी बोर्डों के बारे में जानकारी रखें । निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं । अंडरएज वाहन न चलाएं । साथ ही मौजूद छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button