PUNJAB
Trending
पटियाला के भाखड़ा मे से पिकअप गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही एसएचओ पसियाना मौके पर पहुंचे।।
पटियाला के भाखड़ा मे से पिकअप गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही एसएचओ पसियाना मौके पर पहुंचे।।


पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- पटियाला के पसियाना थाने के पास भाखड़ा नहर से एक पिकअप गाड़ी गिरने की सूचना को लेकर गोताखोरों ने परसियाना पुलिस चौकी के एसएचओ को सूचना दी। इसी बीच पसियाना पुलिस चौकी के एसएचओ और टीम मौके पर पहुंचे और पिकअप गाड़ी को बाहर निकाला गया। जब पिकअप गाड़ी की जांच की गई तो पिकअप गाड़ी में इंजन नहीं था। पुलिस जांच कर रही है और तथ्य सामने आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।। #newstodayhry @newstodayhry