Haryana
Trending

सिरसा के सिंचाई विभाग कार्यालय में आज एक बार फिर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया।।

सिरसा के सिंचाई विभाग कार्यालय में आज एक बार फिर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया

सिरसा-(अक्षित कंबोज):-सिरसा के सिंचाई विभाग कार्यालय में आज एक बार फिर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। सप्ताह में दूसरी बार आज एक बार फिर जिले के दर्जन भर गांव के किसान नहरी विभाग में एकत्रित हुए और परिसर में धरना लग विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना है कि उन्हें पहले सिंचाई के लिए दो सप्ताह पानी मिलता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से मात्र एक सप्ताह पानी मिल रहा है । जिससे उनकी फसलों में काफी नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि वे पिछले एक महीने से लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं लेकिन उन्हें कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। जिसको लेकर आज किसान एक बार फिर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। इसके बाद भी यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो कोई बड़ा फैसला लेंगे। मांगे मनवाने के लिए किसानों का कहना है कि उन्हें अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठना पड़ा तो वह सिंचाई विभाग कार्यालय में धरने पर बैठ जाएंगे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button