PUNJABUncategorized

आरटीओ द्वारा देर रात की गई चेकिंग, दो टिपर और एक ट्रक को किया बंद, काटे चालान।।

आरटीओ द्वारा देर रात की गई चेकिंग, दो टिपर और एक ट्रक को किया बंद, काटे चालान।।

मोगा-(हरपाल सिंह सहारन):- देर रात कोट कपूरा बाईपास पर आरटीओ द्वारा ट्रकों की चेकिंग की गई। ओवरलोड टिपर और ट्रकों के चालान काटे गए और उन्हें बंद किया गया। लोगों को नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। आरटीओ सारंगप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि देर रात ओवरलोड टिपर और ट्रक सड़कों पर चलते हैं, जिससे कई हादसे होते हैं। इसी के मद्देनजर आज मोगा जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई और दो टिपर व एक ओवरलोड ट्रक को बंद कर दिया गया, साथ ही करीब 15 चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें कई कीमती जानें चली जाती हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे नियमों का पालन करें और ओवरलोड गाड़ियां सड़कों पर न चलाएं, ताकि कोई दुर्घटना न हो।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button