ग्रामीण सफाई कर्मचारी भड़के, पंचायत अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी।।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी भड़के, पंचायत अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी।।


बड़ागुढ़ा-(पवन शर्मा):- बड़ागुढ़ा खंड के गांवों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मानदेय न दिए जाने के चलते आज खंड कार्यालय बड़ागुढ़ा में सफाई कर्मचारियों ने धरना देते हुए अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि बड़ागुढ़ा खंड कार्यालय में पंचायत अधिकारियों द्वारा सरकार के आदेशों की पालना न करते हुए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को समय पर मानदेय नहीं दिया जाता। वहीं उन्होंने कहा कि हर बार त्योहार से पहले बजट आता है और कर्मचारियों को त्योहार से पहले मानदेय दिया जाता है ताकि कर्मचारियों का त्योहार फीका न रहे लेकिन होली के त्यौहार बीत जाने और बजट आने के 22 दिन बाद भी सफाई कर्मचारियों को मानदेय नहीं दिया जा रहा। कर्मचारियों ने पंचायत अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें हर रोज बहाना बनाकर वापस भेज दिया जाता है। कर्मचारियों ने कहा कि अन्य सभी ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों को समय पर मानदेय दे दिया गया है लेकिन बड़ागुढ़ा ब्लॉक के सफाई कर्मचारी को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि वह सुबह से खंड कार्यालय में धरने पर बैठे हैं लेकिन पंचायत अधिकारियों ने दोपहर बाद तक भी कोई सुध नहीं ली , ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि खंड कार्यालय में बैठकर धरना लगा नारेबाजी कर रहे कर्मचारियों की सुनवाई करने व उनके समस्या से पंचायत अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं है। दोपहर बाद करीब 3 बजे पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जल्द मानदेय देने की मांग की गई है।
बॉक्स इस मामले को लेकर बड़ागुढ़ा बीडीपीओ तरुण सुथार से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया वहीं पंचायत अधिकारी हरजीत सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने भी कोई संतोष जवाब नहीं दिया।। #newstodayhry @newstodayhry