बठिडा में तीन नकाब पॉश लोगो ने घर मे घुस कर एक बुजुर्ग दंपति को बंदक बना, लूटे एक लाख रुपए साथ ही 5 लाख का चेक भरवा कर हुए फरार।।
बठिडा में तीन नकाब पॉश लोगो ने घर मे घुस कर एक बुजुर्ग दंपति को बंदक बना, लूटे एक लाख रुपए साथ ही 5 लाख का चेक भरवा कर हुए फरार

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- बठिंडा से सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन फेस एक मे उसे वक्त सुबह के टाइम हड़कम मच गया जब घर में एक बुजुर्ग दंपत्ति को बाहर से कुछ लोगों ने गेट खुलवाकर बंधक बना लिया के पास तेज धारदार हथियार और पिस्टल भी था मौके पर इनको डरा कर 1 लाख की नकदी ओर 5 लाख रुपए का जबरदस्ती चेक भरवा कर फरार हो गये घर के मालिक का कहना है कि उनकी तबीयत खराब है जिसके चलते वह कुछ ही दिन पहले अस्पताल से छुट्टी लेकर घर आए हैं ओर बेड रेस्ट पर ही चल रही है लेकिन अचानक सुबह उनके कमरे में यह लोग जबरदस्ती घुस जाते हैं और उनको बंधक बनाकर मारपीट भी करते हैं जबरदस्ती पैसे और चेक लेकर फरार हो जाते है दूसरी और इस इलाके के लोगों का कहना है कि अगर ऐसी पॉश इलाके में यह हाल है तो और शहर का क्या हाल होगा मैं जल्दी इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते है राज कुमार BJP आगू मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है पुलिस के मुताबिक तीन लोग नकाबपोश इस घर में घुसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया है।। #newstodayhry @newstodayhry