गैर मान्यता प्राप्त नशा छुड़ाओ केंद्र पर सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी।।
गैर मान्यता प्राप्त नशा छुड़ाओ केंद्र पर सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी।।


बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- बठिंडा सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा गांव बलाड़ा वाले में चला रहे गैर मान्यता प्राप्त नशा केंद्र का पर्दाफाश किया गया है और छापेमारी करके 36 नौजवान रेस्क्यू किए गए हैं और इसके अंदर में से पाबंदीशुदा दवाइयां भी बरामद की गई है। जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार प्रिंस प्रीत सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर बठिंडा शौकत अहमद परे की हिदायतो पर एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें सिविल और सेहत विभाग के अधिकारी शामिल किए गए थे। इस टीम द्वारा बठिंडा के गांव बुलाढ़े वाला में छापेमारी की गई। जहां गैर मान्यता प्राप्त नशा छुड़ाने के अंदर चला रहा था जहां पर 31 नौजवानों का रेस्क्यू किया गया है जो कि इस नशा चढ़ायू के अंदर में नशा छोड़ने के लिए भर्ती हुए थे। उन्होंने कहा कि इन रेस्क्यू किए गए नौजवानों को सरकारी अस्पताल के नशा छुड़ाओ केंद्र के अंदर भर्ती करवाया जा रहा है सेहत विभाग की टीम को बड़ी संख्या में नशा छुड़ाओ के अंदर में से पाबंदीशुदा दवाइयां बरामद हुई है और सिविल और पुलिस प्रशासन द्वारा इसकी रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को दी गई है और पुलिस प्रशासन द्वारा नशा छुड़ाओ केंद्र के अंदर चलाने वाले और इस प्रॉपर्टी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है सिविल पुलिस प्रशासन और सेहत विभाग द्वारा अपने स्तर पर अलग-अलग पहलुओं पर काम किया जा रहा है और गैर मान्यता प्राप्त नशा छुड़ाओ केंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।। #newstodayhry @newstodayhry