Haryana
Trending

सी ब्लॉक स्थित स्वामी तुरियानंद महाराज जी की कुटिया में वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर।।

सी ब्लॉक स्थित स्वामी तुरियानंद महाराज जी की कुटिया में वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर।।

सिरसा-(अक्षित कम्बोज):- सिरसा के स्वामी तुरियानंद महाराज जी की कुटिया में नए संवत के शुभ अवसर पर वार्षिक महोत्सव सी ब्लॉक स्थित स्वामी तुरियानंद महाराज जी की कुटिया में वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, कुटिया में आए हुए श्रद्धालुओं के लिए लंगर भोजन की भी है व्यवस्था आपको बता दे की तुरियानंद कुटिया में सहारनपुर से स्वामी विवेकानंद गिरी जी महाराज पहुंचे हुए हैं उन्होंने न्यूज़ टुडे पर बातचीत के दौरान बताया कि 2 दिन का यह कार्यक्रम है हर महीने के हर हफ्ते श्रद्धालु भजन संध्या करते हैं परंतु साल में एक ही बड़ा वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है जो कि नए संवत के दिन होता है उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो दिन का है 29 तारीख को शाम को भजन कीर्तन होगा और भंडारे लंगर का आयोजन होगा इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 30 मार्च को नए संवत के रूप में यह दिन मनाया जाएगा हवन यज्ञ होगा और आए हुए श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की है वहीं स्वामी विवेकानंद गिरी जी महाराज ने बताया कि आज की पीढ़ी धर्म को नहीं जानती क्योंकि सब सुख सुविधा मशीनरी रूप में मिलने लगी है लेकिन हमें अपने धर्म और अपने गुरु की बात माननी चाहिए हमें अपने धर्म को बढ़ावा देना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी अपने धर्म के प्रति जागरूक करना चाहिए। वहीं सिरसा में तुरियानंद जी महाराज की कुटिया के प्रधान ने बताया कि अलग-अलग जगह ब्रांच बनी हुई है कुटिया की एक ब्रांच सिरसा में भी है जिसमें कि अब 29 तारीख को बड़ी धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि वार्षिक महोत्सव को लेकर तैयारियां बिल्कुल जोड़ों पर है और 2 दिन का यह कार्यक्रम रहेगा इसके साथ इन्होंने बताया कि नए संवत के दिन उपवास रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंगर भोजन की अलग व्यवस्था है और भंडारे की अलग से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button