महिला कॉलेज के शौचालय में कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप।।
महिला कॉलेज के शौचालय में कोबरा सांप निकलने से मचा हड़कंप।।


रोहतक-(विकास ओहल्यान):- हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला खंड के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के शौचालय में सांप निकलने से हड़कंच मच गया। कॉलेज में सांप की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। सांप निकलने की सूचना मिलने के बाद कॉलेज स्टाफ काफी डर गया और कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन पर सांप को पकड़ने के लिए स्नेकमैन को बुलाया गया, जिसने सांप को रेस्क्यू कर लिया। स्केनमैन दीपक ने बताया कि कुछ सांप जहरीले होते है, जिनके बारे में पता होना चाहिए। कॉलेज के शौचालय में जो सांप थाा, वह कोबरा प्रजाति का था, स्नेकमैन दीपक ने बताया कि कोबरा सांप बहुत जहरीला होता है। अगर सांप किसी को काट लेता और 30 से 45 मिनट के अंदर उसे इलाज नहीं मिलता तो उसकी जान जा सकती है। दीपक ने कहा कि सांप को मारने की बजाय उसके बारे में वन्य जीव विभाग या सांप को पकड़ने वाले लोगों को सूचित करें, ताकि उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जा सके।। #newstodayhry @newstodayhry