आज संगरूर के पीएम श्री कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में बच्चों का रिजल्ट आया और स्कूल की तरफ से पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई जिसमें।।
आज संगरूर के पीएम श्री कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में बच्चों का रिजल्ट आया और स्कूल की तरफ से पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई जिसमें।।

संगरूर-(गुरविंदर सिंह):- आज संगरूर के पीएम श्री कन्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में बच्चों का रिजल्ट आया और स्कूल की तरफ से पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई जिसमें पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ रिजल्ट लेने आए और बहुत अच्छे बच्चों के रिपोर्ट कार्ड बनाए गए और बच्चों को कितने अंक मिले हैं यह रिपोर्ट कार्ड में लिखकर उनके पेरेंट्स को सौंपे गए। इस अवसर पर अध्यापकों ने बातचीत करते हुए कहा कि आज जिन बच्चों को अधिक अंक मिले हैं तथा जो बच्चे अच्छी गतिविधियां करेंगे उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा, जिससे बच्चों का मनोबल और भी अधिक बढ़ेगा। इस अवसर पर कुछ बच्चों ने अपने हाथों से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई और बच्चों ने बताया कि पहले हम प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे लेकिन अब हमारे सरकारी स्कूल में भी बहुत अच्छी पढ़ाई होती है। और अगर हम अपने अध्यापकों से कुछ समझना चाहते हैं तो वह मना नहीं करते हैं, कई बार हम उनसे समझने की कोशिश भी करते हैं तो अध्यापकों का रिस्पॉन्स भी बहुत अच्छा होता है। वे हमें कभी नहीं मारते बल्कि प्यार से पढ़ाते और समझाते हैं और आज बच्चों ने गिद्दा भी किया और कविताएं भी सुनाईं और बच्चे बहुत खुश हुए। और बच्चे आज पूरा सज धज कर स्कूल में आए थे।। #newstodayhry @newstodayhry