Haryana
Trending

फतेहाबाद का गांव तलवाड़ी बना पुलिस छावनी:ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू करवाया, घग्गर नदी में जा रहा था गंदा पानी।।

फतेहाबाद का गांव तलवाड़ी बना पुलिस छावनी:ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू करवाया, घग्गर नदी में जा रहा था गंदा पानी।।

फतेहाबाद-(राजेश भाम्भू):- फतेहाबाद जिले के जाखल खंड के गाँव तलवाड़ी में शनिवार को पुलिस छावनी में तबदील हो गया। गांव में पंचायत विभाग की ओर से ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू करवाया गया है। इससे पहले ग्रामीण इस प्लांट का विरोध करके काम रुकवा चुके थे। इसी कारण अब भारी पुलिस बल के साथ काम शुरू करवाया गया। गौरतलब है कि जाखल खंड के गांव तलवाड़ी में पंचायत विभाग की ओर से ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है। यहां गंदा पानी काफी समय से घग्गर नदी में जा रहा है। अब पंचायती जमीन पर जोहड़ खुदवाया गया है। यहां इस ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी की निकासी होगी। वहां गंदे पानी को ट्रीट करके सदुपयोग किया जाएगा। पिछले साल भी इस काम को शुरू करवाने पंचायत विभाग की टीम गई थी। मगर ग्रामीणों के विरोध के चलते प्रक्रिया अधर में लटक गई थी। अब फिर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार राशविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और काम शुरू करवाया। इस दौरान जाखल थाना प्रभारी राधेश्याम के नेतृत्व में 70 पुलिस जवान और 30 से अधिक महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए। हालांकि, भारी पुलिस बल देखकर अभी तक ग्रामीणों का विरोध नहीं हुआ है। नायब तहसीलदार राशविंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन ने अपना काम शुरू करवा दिया है। अभी तक कोई विरोध नहीं हुआ क्योंकि पहले ही मैसेज कर दिए गए थे।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button