Haryana
Trending

गांव नौरंग में नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी चालान काटने की आड़ में आने-जाने वाले पंजाब के वाहन चालकों को लूट रहे हैं।।

गांव नौरंग में नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी चालान काटने की आड़ में आने-जाने वाले पंजाब के वाहन चालकों को लूट रहे हैं

कालांवाली-(पवनशर्मा):- एक तरफ जहां भाजपा पंजाब में सरकार बनने पर सुधार करने के दावे कर रही है, वहीं पंजाब की सीमा से सटे हरियाणा राज्य के गांव नौरंग में नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी चालान काटने की आड़ में आने-जाने वाले पंजाब के वाहन चालकों को लूट रहे हैं। रामां मंडी निवासी प्रशांत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि गुरुवार शाम को जब वह अपनी कार में कालांवाली मंडी से रामां मंडी लौट रहा थाl तो नौरंग गांव में पुलिस नाके पर एक पुलिस अधिकारी ने उसे रोका और चालान काटने के बहाने उससे जबरन एक हजार रुपये छीन लिए तथा जब उसने पैसे की रसीद मांगी, तो उसके साथ गाली-गलौज भी की। प्रशांत कुमार ने मांग की है कि हरियाणा सरकार नौरंग नाका के कर्मचारियों की जांच करे और वाहन चालकों से हो रही लूट को रोके। उन्होंने बताया कि मौके पर रामां मंडी के दो लोग ओर भी मौजूद थे। इस संबंध में जब चौकी पर तैनात लछमन सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने पैसे लेने की बात से इंकार करते हुए कहा कि गाड़ी का चालान 17,000 का बनता था। नाके पर पुलिस द्वारा पैसे लेने के वारे में उच्च अधिकारी एस.पी.डब्बाली को भी फोन पर अवगत कराया गया है। इस बारे में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि नाके के दौरान उनकी गाड़ी रोकी गई कागज पूरे नहीं थे। तो उन्होंने कहा कि हमारी रोजाना गैस सिलेंडर की गाड़ी यहां से गुजरती है इस बारे में चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मैं पिछले 6 महीने से यहां कार्यरत हूं और मैंने आज तक ऐसी कोई गाड़ी नहीं देखी हैl इस मौके पर गाड़ी के मालिक के पिता तरसेम भी मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा कि मैं एक पत्रकार हूं हमसे बात कि तो उनके कहने के मुताबिक हमने उनकी गाड़ी को छोड़ दिया और जो उन्होंने हम पर आरोप लगाऐ हैं कि हमने उनसे ₹1000 रिश्वत लिया वह सरासर गलत हैl इस बारे मुझे माननीय पुलिस अधीक्षक माननीय सिद्धार्थ सिद्धांत जैन ने अपने कार्यालय में उपस्थित होने के लिए आदेश जारी किया तो मैं उनसे मिलकर अपनी स्थिति स्पष्ट की उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाऐ हैं वह झूठे है मैं कसम खाकर कहता हूं कि मैने पांच पैसे भी नही लिए है।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button