पटियाला पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया।।
पटियाला पहुंचे आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया।।


पटियाला-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- देश भर में आज से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और आज पहले नवरात्रि के मौके पर पटियाला के विश्व प्रसिद्ध मंदिर माता काली देवी में आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया माथा टेकने के लिए पहुंचे इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने जहां माता काली देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवरात्रों के पहले दिन वह अपने साथियों के साथ माता का आशीर्वाद लेने आए हैं और उमीद करते हैं कि हम पंजाब को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएं मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले तीन सालों में हमने दूसरी पार्टियों का कचरा साफ किया है और इतने काम किए हैं जो पिछले 75 वर्षों में भी नहीं हुए उन्होंने कहा कि हम नशेयों के कोड को खत्म करने पर लगे हुए हैं और इसको हर कीमत पर खत्म कर कर ही दम लेंगे और हमारा भी फर्ज है कि हम उनकी उम्मीदों पर खड़े उतर पाए मनीष सिसोदिया ने पंजाब में शिक्षा क्रांति को लेकर बोलते हुए कहा कि पंजाब में 3 वर्षों में इतने कम हुए हैं कि दूसरे राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षों में भी नहीं हुए हैं आज बच्चे प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला करवा रहे हैं यह शिक्षा क्रांति नहीं है तो और क्या है।। #newstodayhry @newstodayhry