नवरात्रि के शुभारंभ पर चेत दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुर्गियाना मंदिर में पूजा अर्चना की।।
नवरात्रि के शुभारंभ पर चेत दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुर्गियाना मंदिर में पूजा अर्चना की।।


अमृतसर-(न्यूज़ टुडे व्यूरो):- चेतना का नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया है। आज माता दुर्गा के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है। अमृतसर में माता शीतला के प्राचीन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं। अमृतसर का प्राचीन शीतला माता मंदिर काफी ऐतिहासिक है, यह मंदिर कई साल पुराना बताया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती जी इस मंदिर में आती थीं और माता जी के सामने सिर झुकाती थीं। उन्होंने प्राचीन शीतला माता मंदिर के पुजारी से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है। उन्होंने कहा कि इस दिन ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि की रचना की थी। पुजारी ने इस मंदिर का इतिहास बताते हुए कहा कि इस दिन भक्तजन व्रत रखते हैं और माता को कच्ची लस्सी का भोग लगाते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्ग्याणा मंदिर कमेटी की ओर से भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें इस मंदिर में आकर काफी शांति मिलती है और आज माता जी के नवरात्र शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वे ओडिशा से आए हैं और यह तीसरी बार है जब वे इस मंदिर में आए हैं क्योंकि इस मंदिर में आने से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।। #newstodayhry @newstodayhry