ईद के पवित्र दिवस पर बठिंडा की ईदगाह में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार।।
ईद के पवित्र दिवस पर बठिंडा की ईदगाह में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार।।

बठिंडा-(हरमिंदर सिंह अविनाश):- ईद उल फितर के पवित्र दिवस पर आज बड़ी संख्या में मुसलमान भाईचारे के द्वारा बठिंडा की ईदगाह में ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के बाद मुसलमान भाईचारे द्वारा एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई इस मौके शाही इमाम द्वारा समूचे देशवासियों को जहां ईद की मुबारकबाद दी गई वही ही अमन और शांति की दुआ की गई शाही इमाम द्वारा समूचे देशवासियों को आपसी भाईचारक सांझ और गंगा जमीनी तहजीब बनाए रखने की अपील की। इस मौके बड़ी संख्या में अलग-अलग पार्टियों के राजनीतिक नेता मुसलमान भाईचारे को मुबारकबाद देने के लिए पहुंचे। इस मौके मुसलमान भाईचारे को ईद मुबारक कहने पहुंचे बठिंडा से विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि हमारा देश एक गुलदस्ते की तरह है और इस गुलदस्ते में अलग-अलग धर्म के लोग अपना-अपना रंग बखैर रहे हैं आज मुसलमान भाईचारे को ईद मुबारकबाद देने पहुंचे विधायक जगरूप सिंह गिल के द्वारा जहां मुसलमान भाईचारे को गले मिलकर ईद मुबारकबाद की वही ही उन्होंने हर एक को सरबत के भले के अरदास करने के लिए भी कहा।। #nwstodayhry @newstodayhry