Haryana
Trending

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, निकाय मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश और ओपी धनखड़ ने दी शुभकामनाएं।।

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, निकाय मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश और ओपी धनखड़ ने दी शुभकामनाएं।।

फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- रिकॉर्ड मतों से नवनिर्वाचित फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने आज विधिवत रूप से आयोजित समारोह में अपना पदभार संभाला। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, निकाय मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे ओपी धनखड़ और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा समेत तमाम भाजपा के विधायक और 46 वार्डों के तमाम पार्षद उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ने अपने संबोधन के दौरान नवनियुक्त मेयर को पदभार संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और रिकार्ड मतों से जितवाने पर जिले की जनता का आभार प्रकट किया और कहा कि फरीदाबाद में सभी मिलकर एक मजबूत टीम के रूप में जिले का चाैहुमुखी विकास करेंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सभी पार्षदों को एक-एक करोड़ रूपया दिया जाएगा ताकि वह अपने वार्डों के अंदर विकास कार्यों की शुरुआत कर सके। रंगारंग समारोह में संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, निकाय मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे ओपी धनखड़ ने नवनियुक्त मे और प्रवीण बत्रा जोशी को आज अपना पदभार संभालने पर जहां हार्दिक शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने कहां की उन्हें पूरी उम्मीद है की मेयर के रूप में वह जनता के हित में और शहर के विकास को लेकर बेहतरीन काम काम करेगी और वह लोग भी उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। दूसरी तरफ उन्होंने जनता का भी धन्यवाद किया जिनमें एक-एक वोट से उन्होंने प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी के इलावा जो भी पार्षद अन्य रूप से जीते हैं वह एक टीमवर्क के रूप में शहर के विकास में जुट जाएं। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृषि पाल गुर्जर ने सभी विधायकों को विकास कार्यों की शुरुआत करने के लिए एक एक करोड़ रूपया देने की घोषणा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त मेयर प्रवीण जोशी ने कहा कि – मुझे जितवाने के लिए जनता ने जो एक-एक वोट मुझ पर और पार्टी पर विश्वास करते हुए दिया है, इसके लिए वह जनता का जहां धन्यवाद करती हैं वहीं विश्वास दिलाती हैं कि वह शहर के विकास के लिए काम करते हुए जनता की कसौटी पर खड़ा उतरेंगी।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button