निजी स्कूल में ही दूकान बनाकर बिक रही हैं किताबें, बिना मान्यता के ही सरेआम चल रहे हैं स्कूल।।
निजी स्कूल में ही दूकान बनाकर बिक रही हैं किताबें, बिना मान्यता के ही सरेआम चल रहे हैं स्कूल।।


फरीदाबाद-(मनोज सूर्यवंशी):- दिखाई दे रही ये तस्वीरें फरीदाबाद की हैं जहाँ शिक्षा विभाग के आदेशों की सरेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं शिक्षा विभाग के आदेशों के मुताबिक कोई भी निजी स्कूल अपने स्कूल प्रांगण से किताबें, कॉपियां, स्कूल ड्रेस नहीं बेच सकता लेकिन कुंदन ग्लोबल स्कूल नाम के निजी स्कूल में सरेआम इन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है इस बारे में स्कूल संचालन करने वाले से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मामले को यहीं टालने की बात कही और कैमरें पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, वही दूसरी ओर saara इंटरनेशनल स्कूल नाम का निजी स्कूल भी बिना मान्यता के ही स्कूल संचालित कर रहा है बल्कि बच्चों के दाखिले भी कर रहा है, इसके साथ ही स्कूल में ही एक कमरे में किताबें और कॉपियां का ढेर भी लगा हुआ था, स्कूल संचालक से बिना मान्यता के चलाने बाबत पुछा गया तो उन्होंने कहा की पिछले एक साल से स्कूल को चला रहे हैं, कोई गुनाह नहीं कर रहे बल्कि बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं इस साल 1 तारीख से दाखिले शुरू होंगे 150 बच्चे अभी स्कूल में हैं मान्यता के लिए फ़ाइल जमा की जा चुकी है जल्दी ही मिल जायेगी। वही इस मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की कोई भी स्कूल अपने यहाँ से किताबें , कॉपियां या स्कूल ड्रेस नहीं बेच सकता, ना ही किसी निर्धारित दूकान से सामान खरीदने को बाध्य कर सकता है और ना ही बिना मान्यता के स्कूल संचालित किया जा सकता है अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जायेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। सरकारी स्कूलों में दाखिले को ज्यादा बढ़ाने के लिए 23 मार्च से 30 अप्रैल तक जिला स्तर पर प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला हो सके।। #newstodayhry @newstodayhry