Haryana

पुलिस कर्मी के बड़े भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।।

पुलिस कर्मी के बड़े भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए

यमुनानगर-(मंदीप कौर):- यमुनानगर में कार्यरत पुलिस कर्मी के दिव्यांग बड़े भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या के मामले में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे और गिरफ्तारी की मांग की। वहीं उनके परिवार को जान से मारने की मिल रही धमकियों को लेकर सुरक्षा की भी मांग की। सोमवार को पुलिस कर्मी करमवीर ने बताया कि 21 मार्च को उसके बड़े भाई भारत भूषण की निर्मम हत्या की गई थी और मानकपुर के औद्योगिक क्षेत्र में उसका शव मिला था। जिसको लेकर सदर थाना जगाधरी में केस दर्ज हुआ है। लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी हत्यारे सरेआम घूम रहें है और हमारे पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। हमें अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है। हमारी मांग है कि इन हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और हमारे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। गौरतलब है कि 21 मार्च को मानकपुर औद्योगिक क्षेत्र में दिव्यांग भारतभूषण का शव मिला था और उसकी गर्दन काट कर निर्मम हत्या की गई थी। वह प्लाई पत्ता कुट्टी का काम करता था।। #newstodayhry @newstodayhry

Related Articles

Back to top button