महेंद्रगढ़:- कनीना में करीब एक साल पहले हुए हादसे के बावजूद स्कूल संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों को अनदेखा किया जा रहा है।।
कनीना में करीब एक साल पहले हुए हादसे के बावजूद स्कूल संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों को अनदेखा किया जा रहा है।


महेंद्रगढ़-(निकुंज गर्ग):– जिले के कनीना में करीब एकसाल पहले हुए हादसे के बावजूद स्कूल संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी को देखते हुए आरटीओ विभाग द्वारा जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर स्कूल वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें कई बसों के कागजात अधूरे पाए गए। विभाग ने इन गाड़ियों काचालान किया और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की। महेंद्रगढ़ के मसानी चौक पर जांच के दौरान एक स्कूल बस बिना परमिट के पाई गई, इसके बावजूद उस बस का इस्तेमाल बच्चों को लाने-ले जाने के लिए किया जा रहा था। असिस्टेंट आरटीओ महावीर ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 17 बसों पर एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी नियमित रूप से स्कूल वाहनों की जांच की जाएगी, ताकि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।। #newstodayhry @newstodayhry